चौक इलाके के सिद्धनाथ ज्वेलर्स के यहां इनकम टैक्स की छापेमारी

लखनऊ


चौक इलाके के सिद्धनाथ ज्वेलर्स के यहां इनकम टैक्स की छापेमारी


 लखनऊ और कानपुर की टीमों ने सिद्धनाथ ज्वेलर्स के घर और दुकान पर की छापेमारी


छापेमारी के दौरान 1.75 करोड़ नगद, 65 किलो सोना, 4.5 कुंटल चांदी हुई बरामद


सोमवार को कृष्णा नगर में पकड़े गए सर्राफा व्यापार के कैरियर से पूछताछ में मिले थे सुराग


कृष्णा नगर से पकड़े गए युवकों के पास से 40 लाख से अधिक की नकदी और सोना हुआ था बरामद।


दोनों युवकों ने लखनऊ मेरठ और दिल्ली के कई बड़े व्यापारियों का कच्चा चिट्ठा खोला था


दोनों युवकों से इनकम टैक्स की टीम ने पूछताछ के बाद लखनऊ के सिद्धनाथ ज्वेलर्स के यहां की छापेमारी