प्रयागराज : सड़क किनारे बकरा (मटन) और मुर्गा (चिकन) काटकर बेचने वाली दुकानों के खिलाफ जल्द कार्रवाई शुरू होगी। पुलिस अधिकारी इसके लिए नगर निगम के पशुधन व स्वास्थ्य विभाग की मदद लेंगे। ताकि दुकानों को बंद कराने व स्थानांतरित करने की कार्रवाई ठीक ढंग से हो सके। अब देखना है कि अफसर सीएम के निर्देश का कितना पालन करते हैं। स्थानीय लोग कई बार पुलिस नगर निगम के अधिकारियों से इसकी शिकायत भी कर चुके हैं। लेकिन इसके बाद भी जिम्मेदार विभाग सो रहे हैं।
पुलिस और नगर निगम की बनेगी संयुक्त टीम :
पुलिस अधिकारियों का तर्क है कि चिकन और मटन की दुकानों के बारे में ज्यादा जानकारी नगर निगम ही बता सकता है। ऐसे में नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम बनाई जा रही है। टीम के तैयार होते ही सड़क किनारे खुली दुकानों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई शुरू हो जाएगी। दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुले में बकरा व मुर्गा काटने व बेचने वाली दुकानों को बंद करने के आदेश दिए हैं। यह भी कहा गया है कि अगर निर्देश की नाफरमानी होती है तो जिलाधिकारी व एसएसपी जिम्मेदार होंगे। ऐसी स्थिति में पुलिस अधिकारियों ने शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक में चल रही चिकन व मटन शॉप को बंद करने की तैयारी शुरू कर दी है। फिलहाल एसपी सिटी बृजेश श्रीवास्तव का कहना है कि दुकानों को बंद करने के लिए नगर निगम से बात हो गई है। इस संबंध में शासन से विस्तृत निर्देश मिलते ही कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।